Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो पिकअप बरामद

  • एक आरोपी दो पिकअप वाहनों को लेकर हुआ था फरार

जनवाणी संवाददाता  |

ऊन: पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के दो वाहन मुजफ्फरनगर से बरामद किए। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू और तमंचे भी बरामद किए हैं।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

ऊन चौकी पुलिस ने रविवार रात को चेकिंग के दौरान क्षेत्र में बझेडी चौराहे से तीन वाहन चोरों चैनराज उर्फ हप्पा पुत्र मामचंद निवासी गागोर चौकी ऊन, हारुन पुत्र मैनुद्दीन निवासी बघरा, फैजान पुत्र रहीस निवासी खालापार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस, तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने चोरी किए गए दो महिंद्रा पिकअप मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिए हैं।

जिनमें से एक महिंद्रा पिकअप राहिल पुत्र सैयद निवासी गौशाला मुजफ्फरनगर के यहां बरामद की है। पुलिस ने राहिल को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरी महिंद्रा पिकअप फरीद पुत्र हकीम निवासी नियाजपूरा मुजफ्फरनगर के यहां से बरामद की लेकिन फरीद मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में बताया कि इनका एक साथी सुबोध भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

ऊन चौकी प्रभारी नेमचंद ने बताया कि वाहन चोरी प्रकरण में चैनराज उर्फ हप्पा ने गांव रंगाना निवासी नीरज पुत्र निरंजन की महिंद्रा पिकअप को चलाता था जिसे वह लेकर फरार हो गया। इससे पूर्व चैनराज गत 9 मार्च को सतपाल पुत्र किशन लाल निवासी मंगलपुर सेक्टर 2 करनाल की महिंद्रा पिकअप को किराए पर लाकर सतपाल को नशीला पदार्थ खिलाकर महिंद्रा पिकअप लेकर फरार हो गया।

दोनों वारदातों में आरोपी चैनराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वाहन चोरी कर अभियुक्त चेसिस व रजिस्ट्रेशन नंबर बदल कर वाहन को बेचते थे। जिसमें चैनराज, हारून, फैजान की मुख्य भूमिका थी। सुबोध को चैनराज ने बतौर ड्राइवर रखा था तथा राहिल व फरीद के यहां गाड़ी खड़ी कर बेचने व बुकिंग पर जाने का कार्य किया जाता था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...

आधुनिक दौर में डाक सेवा पर सोशल मीडिया भारी

लेटर बॉक्स खाली मोबाइल के इनबॉक्स फुल 1874...

शानदार झूमर लाइट से घर को बनाएं आकर्षक

डायमंड, प्लेट लुक से चमके शहर के बाजार जनवाणी...

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य किया गिरफ्तार

जंगलों में बने शराब के ठेकों पर करते...
spot_imgspot_img