Friday, March 29, 2024
HomeSports Newsनडाल और बार्टी सीधे सेटों में जीते

नडाल और बार्टी सीधे सेटों में जीते

- Advertisement -

 

  • आॅस्ट्रेलियाई ओपन : सोफिया केनिन ने मेडिसन इंगलिस को 7-5, 6-4 से हराया 

 मेलबर्न, एपी: स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को लास्लो जेयर को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि महिला एकल में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी ऐश बार्टी और गत चैंपियन सोफिया केनिन ने भी पहले दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज की।

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम समय में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में नडाल जब सेट जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब जेयर को तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। वह तीसरे सेट में भी ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे। स्पेन के 34 साल के नडाल ने इस मैच के दौरान कमर की समस्या का कोई संकेत नहीं दिया जिसके कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की उनकी तैयारी प्रभावित हुई है। वह पिछले हफ्ते एटीपी कप में स्पेन की ओर से नहीं खेले जबकि अभ्यास के दौरान भी कमर में जकड़न से परेशान थे। नडाल ने मैच के बाद कहा कि पिछले 15 दिन मेरे लिए काफी कड़े रहे। कमर को लेकर समस्या थी। मुझे आज बचना था और मैंने वही किया। मुझे सीधे सेटों में जीत की ही जरूरत थी। महिला एकल में गत चैंपियन सोफिया केनिन ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। अमेरिका की 22 साल की खिलाड़ी सोफिया ने आॅस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है। उन्होंने इस स्तर पर अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारे हैं। सोफिया ने मैच के बाद कहा कि बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है। उन्होंने कहा कि पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments