Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

नवविवाहिता को जलाकर मारने के आरोप में नंद व नंदोई गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

बढ़ापुर: गौरतलब है कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर में दहेज के लालची ससुरालियों ने एक नवविवाहिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि नवविवाहिता की जान बच गई।

जिसके उपरांत नवविवाहिता के चाचा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर बढ़ापुर पुलिस ने तहरीर में नामजद पति प्रदुम कुमार पुत्र रामकुमार, ननदोई अनिल पुत्र जयाराम निवासी लाडपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, माया पत्नी अनिल निवासी लाडपुर, सोमो पुत्री रामकुमार व रिंकी पुत्री रामकुमार निवासीगण ग्राम बेनीपुर थाना बढ़ापुर के विरुद्ध दहेज अधिनियम व हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये बढ़ापुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। बुधवार को बढ़ापुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में नामजद आरोपी ननदोई अनिल व ननद रिंकी को गिरफ्तार कर लिया। बढ़ापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img