- एवीआई के 12 बच्चों को सरकारी एमएमबीबीएस कालेज मिला
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विगत वर्षो की भांति इस वर्ष में नीट व आईआईटी में एवीआई के काफी छात्रों का चयन हुआ। एवीआई क्लासेस पर चयनित छात्र-छात्राओं ने वर्तमान में तैयारी कर रहे विद्याार्थियों का मार्गदर्शन किया। जिले के तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का जानकारी दी।
जिले के टॉपर यश ने बताया कि केवल एनसीइआरटी की पुस्तकों पर फोकस करे। कई बार रिविजन करे व नियमित रूप से अध्ययन करे। छात्रा महरीन ने बताया कि बहुत ज्यादा किताबों के चक्कर में ना पड़कर एनसीइआरटी पर आधारित प्रश्नों का अध्ययन करें।
जिले में तृतीय स्थान प्राप्त असमीत नेगी ने सलाह दी कि तैयारी कक्षा 11 से ही शुरू कर देनी चाहिए। एवीआई में कक्षा 11 से पढ रहे अनिरूद्ध सिंह व मुकुल ने बताया कि पुरी तैयारी के दौरान नियमित अध्ययन महत्वपूर्ण है। सभी सफल छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर व एवीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश शर्मा को दिया।
इस अवसर पर एवीआई के असिस्टैंट डारेक्टर दीपक वर्मा, को-आर्डिनेटरी तनु राजपूत, जीएम जैदी आदि उपस्थित रहे। योगेश शर्मा ने बताया कि संस्था से 12 बच्चों का सरकारी कॉलेज एमबीबीएस में, 17 बच्चों का आर्ईआईटी मेंस व दो बच्चों का आईआईटी एडवांस में चयन हुआ है।