Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsनितिन तोमर को मिलेगा लक्ष्मण अवार्ड 

नितिन तोमर को मिलेगा लक्ष्मण अवार्ड 

- Advertisement -

 

जनवाणी संवाददाता, बड़ौत।

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी नितिन तोमर का चयन लक्षण अवार्ड के लिए हुआ है। जिससे मलकपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। दो दिन बाद लखनऊ में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ी को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे।

वर्ल्डकप विजेता व प्रो कबड्डी के स्टार मलकपुर गांव निवासी नितिन तोमर ने खेल की दुनिया में जनपद का नाम विश्व स्तर स्वर्ण अक्षरों में रोशन किया हुआ है। वह किसी के परिचय के मोहताज नहीं है। 2016 में कबड्डी वर्ल्डकप जीतकर धूम मचा दी थी। वर्ल्डकप के बाद प्रो कबड्डी में भी ऐसा खेल दिखाया कि सब उनके प्रशंसक होते चले गए। प्रो कबड्डी सीजन-5 में यूपी योद्धा की ओर से खेलते हुए 167 का निजी स्कोर बनाकर एक रिकार्ड कायम किया था। बता दें कि नितिन तोमर एयरफोर्स में है और हाल ही में उनकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में है। नितिन तोमर ने बताया कि उनका चयन लक्ष्मण अवार्ड के लिए हो गया है। आगामी 24 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से नितिन तोमर को लक्ष्मण अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। अवार्ड में चयन होने पर उनके परिजनों के साथ गांव में भी खुशी की लहर दौड़ गई। लखनऊ से अवार्ड  लेकर नितिन अपने गांव में आएंगे। इस दौरान उनका फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया जाएगा। अवार्ड के लिए चयन होने पर नितिन के पिता पिता जितेन्द्र तोमर, दादा रामपाल तोमर व  चाचा प्रहलाद तोमर से बात की गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन अवार्ड जरूर मिलेगा। बता दे कि मलकपुर गांव में खिलाडियों का गढ़ कहा जाता है। जिससे हिंद केसरी सुभाष पहलवान, अर्जुन अवार्डी पहलवान शौकिन्द्र तोमर, राजीव तोमर ने भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दी, जो आज भी युवा खिलाड़ियों के  लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए है।

नितिन तोमर का कॅरियरग्राफ

  • वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
  • वर्ष 2010-11 में भोपाल में सीनियर स्कूल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
  • वर्ष 2012 में भारतीय नेवी में स्पोर्टस कोटे के तहत भर्ती।
  •  वर्ष 2014 में तमिलनाडु में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट खिलाड़ी का खिताब।
  • वर्ष 2015 में नेशनल गेम्स केरल में कांस्य पदक।
  •  वर्ष 2015 में प्रो कबड्डी लीग सीजन-3 में बंगाल वारियर्स टीम का हिस्सा।
  •  वर्ष 2016 में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में कांस्य।
  •  वर्ष 2016 में प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 में पुनेरी पल्टन का हिस्सा, कांस्य पदक।
  •  वर्ष 2016 में कबड्डी विश्वकप में इंडिया टीम का हिस्सा बन गोल्ड जिताने में निभाई अहम भूमिका।
  •  वर्ष 2017 में प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में यूपी यौद्धा टीम के कप्तान व सबसे महंगे खिलाड़ी।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments