Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

अब जनप्रतिनिधियों को घेरेंगे अधिवक्ता

  • डीएम कार्यालय पर वकीलों का धरना
  • कचहरी परिसर में घूमकर कोषागार और रजिस्ट्री कार्यालय करवाया बंद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी अपनी हड़ताल जारी रखते हुए कचहरी परिसर में घूमकर पहले सरकार विरोधी नारे लगाए गए। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस में रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे और उसे बंद कराया। फिर कोषागार पहुंचकर उसे भी बंद करवाया। इस दौरान अधिवक्ता नारेबाजी करते रहे। इसके सभी अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा का कार्यक्षेत्र सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अंतर्गत आता है।

29 अगस्त से अधिवक्ता समाज हड़ताल पर है, लेकिन अभी तक किसी जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश नहीं की। अब अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम और एसपी पर कार्रवाई की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम दीपक मीणा को सौंपा है। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा और महामंत्री विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय परिसर में मंच लगाकर धरना देना शुरू कर दिया।

अधिवक्ताओं ने बीती 29 अगस्त को हापुड़ की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हापुड़ पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। इसी वजह से अधिवक्ताओं ने 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय किया हैं। मंगलवार सुबह अधिवक्ता कचहरी परिसर में घूमे, ट्रेजरी और रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद करवा दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। अधिवक्ताओं ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हापुड़ में हुई घटना के बाद से अधिवक्ता हड़ताल पर है।

ऐसे में मेरठ जिले में राज्यसभा के तीन सांसद और एक लोकसभा का सांसद हैं। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिवक्तों से बात करने की कोशिश तक नहीं की। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं का जन्म प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह बना, राजेन्द्र सिंह जानी, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा विनेशपाल गेझा, अब्दुल जब्बार खान, रामकुमार शर्मा, अमित दीक्षित, सतेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार चिंदौड़ी, अमित सरोहा, राजेश वर्मा, प्रदीप सोम, जावेद, रजतपालीवाल, अनुज तोमर,

01 13

ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा परवीन, अवनीश कुमार सिवाच, आनन्द सिंह छबड़िया, कर्णवीर सिंह मलिक, रजत सिंह, अमरदीप चौधरी, प्रियंकदेव शर्मा, सरताज आलम गाजी, अभिषेक चौधरी शक्तिराज जिंदल, आदेश प्रधान, ब्रजपाल दबथुवा, अवधेश बिहारी सक्सेना, अजय गोयल भावेश बेनीवाल, आरती रानी, पिंकी, दीपक चहल सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला

प्रयागराज में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें विचार-विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से आज भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। चूंकि शासन द्वारा हापुड़ घटना पर कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में काफी रोष है। साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शासन के खिलाफ विरोध को जारी रखा जाएगा। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि यदि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के निर्णय के विरुद्ध कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में आशुतोष पांडेय, अशोक त्रिपाठी, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, आशीष मिश्र, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरुण त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल मिश्र तथा अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश दुबे ने दी है।

पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्य रहेगा ठप, सरकार का फूकेंगे पुतला

आज बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने बताया है कि सदस्यों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि क्योंकि सूबे की सरकार हापुड़ लाठीचार्ज मामले में अधिवक्ताओं की मांग नहीं मान रही है। इसलिए फिलहाल 13 और 14 सितंबर को पूरे प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला कचहरी परिसर में जलाएंगे। इसके बाद आगामी 17 सितंबर को सभी सदस्यों के सम्मेलन होगा। सम्मेलन में जो भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा उसका पालन होगा।

अधिवक्ता आज करेंगे पैदल मार्च

आज अधिवक्ता सुबह 10.30 बजे मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में एकत्रित होंगे। इसके बाद जुलूस के रूप में कचहरी परिसर से पैदल मार्च करते हुए बेगमपुल चौराहे पर पहुंचकर मानव शृंखला बनायेंगे। फिर बेगमपुल चौराहे से बच्चा पार्क व ईव्ज चौराहा होते हुए कचहरी पहुंचेगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img