Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअधिकारियों ने शराब की दुकान की जांच की

अधिकारियों ने शराब की दुकान की जांच की

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नहटौर: अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई दर्जनों मौतों के बाद एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शराब की दुकानों निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके अभिलेखों तथा शराब की बोतलों का बारकोड स्कैन जांच की।

अलीगढ हादसे के बाद जनपद बिजनौर में भी पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके चलते शराब की दुकानों पर छापामारी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इसी सापेक्ष में रविवार को आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक जयकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के ग्राम सदरूद्दीननगर, नवादा चौहान, फुलसनदा, नगर में मोहल्ला जोशियान, झालू चौराहा, नहटौर कोतवाली प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित शराब की दुकानों पर पहुंचकर उनके रिकॉर्ड देखें तथा शराब के स्टॉक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शराब की बोतलों का बारकोड स्कैन कर जांच की।के शराब की बोतल नकली तो नही। अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा। प्रभारी निरीक्षक जयकुमार ने बताया क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कच्ची शराब नहीं बिकने दी जाएगी। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानों की जांच की जा रही है जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments