Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutओलेक्स पर चोरी के वाहन बेचने वाले पकड़े, सात बाइकें बरामद

ओलेक्स पर चोरी के वाहन बेचने वाले पकड़े, सात बाइकें बरामद

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ओलेक्स पर फर्जी आईडी से विज्ञापन देकर लोगों को ठगने वाले दो बदमाशों को नौचंदी पुलिस ने पकड़ कर उनके पास चार बुलेट समेत बाइक बरामद की है। एएसपी सूरज राय ने बताया कि नौचंदी पुलिस सेंट्रल मार्केट चौराहा पर दोपहर के वक्त चेकिंग कर रही थी।

तभी दो व्यक्ति बुलेट पर तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुके तथा अपनी बाइक को वापस पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे, तभी उनको पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि हम दोनों वाहन चोरी करके वाहनों को बेचते हैं। ये बुलेट भी शास्त्रीनगर से 15 दिन पहले चोरी की थी। उक्त दोनों शातिर किस्म के वाहन चोर/लुटेरे है, जो वाहन चोरी कर वाहन का नम्बर बदलकर ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी तैयार कर विज्ञापन देकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर चोरी किये हुये वाहनों को बेच देते हैं।

दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की गयी चार बुलेट व दो होंडा साइन बाइक व एक स्पेलंडर बाइक बरामद की गयी है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों दानिश पुत्र इरशाद निवासी मनसबपुरा नई बस्ती टंकी वाला मोहल्ला थाना किठौर और अब्दुल्ला पुत्र नजमुउद्दीन निवासी ग्राम साफियाबाद लोटी थाना मुंडाली है। दानिश के खिलाफ लालकुर्ती, सिविल लाइन, गढ़, सिंभावली, मुंडाली, बाबूगढ़ थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अब्दुल्ला के खिलाफ बाबूगढ़, मुंडाली में मुकदमे दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments