Wednesday, June 18, 2025
- Advertisement -

नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी के साथ करिये रंगीला राजस्थान की हवाई यात्रा

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय ने राजस्थान भ्रमण के लिये सात रात्रि एवं 08 दिनों का हवाई टूर पैकेज का संचालन 29 दिसंबर 2023 से पांच जनवारी 2024 तक किया जा रहा है।
इस टूर में आकर्षण बिंदु निम्नलिखित हैं

यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थल

1. जयपुरः आमेर का किला, जल महल, जन्तर.मन्तर, हवामहल, सिटी महल एवं बिरला मंदिर
2. जोधपुरः मेहरानगढ किला, मोती महल, फूल महल एवं जसवन्त थाडा
3. बीकानेरः जूनागढ फोर्ट एवं करणी माता मंदिर
4. जैसलमेरः पतवों की हवेली, गडीसागर टैंक, जैसलमेर किला एवं लोक नृत्य द्वारा मनोरंजन
5. पुष्करः ब्रह्मा जी का मंदिर

सुविधायें

लखनऊ से जाने और आने की फ्लाइटए तीन सितारा होटलों में ठहरनें, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था। गन्तव्य स्थलों पर सड़क परिवहन की व्यवस्था वातानुकुलित बसों द्वारा।

पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति

  • तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने परः रू. 45,300/- प्रति व्यक्ति है।
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने परः रू. 46,800/- प्रति व्यक्ति
  • एक व्यक्ति ;एकल ठहरने परद्ध रू. 63,200/- प्रति व्यक्ति
  • माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू .40,500/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 37,500/- बिना बेड के है।

इसके अतिरिक्त लखनऊ से पुरी 01.12.2023 से 05.12.2023 तक एवं गोवा 15.12.2023 से 18.12.2023 तक की हवाई यात्रा पैकेजो का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। टूर पैकेज बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगरए लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Delhi-NCR में मौसम ने ली राहत भरी करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से भीषण गर्मी से राहत

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के...

Saharanpur News: इब्राहिम सैफी खानदान को मिला नया रहनुमा, हाजी इस्लाम सैफी बने मुखिया

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: सैफी समाज की बैठक में सर्वसम्मति...
spot_imgspot_img