- हाइवे पर झिंझाना में गाड़ी वाला चौक पर हुई दुर्घटना
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: सोमवार की दोपहर को झिंझाना कस्बे के मोहल्ला सैदमीर निवासी श्रवन पुत्र देशराज अपनी मौसी के लड़के विशाल (25) पुत्र नेत्रपाल निवासी कल्लर गुर्जरपुर रामपुर मनिहारान सहारनपुर के साथ गाडीवाला चौराहा से झिंझाना आ रहे थे। जब बाइक सवार सड़क पार करने लगे तो तेज गति से आ रहे डीसीएम ने बाइक सवारों को चपेट में लेते हुए कुचल दिया। जिसमें विशाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि श्रवण घायल हो गया। घटना के बाद चालक डीसीएम को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रवण को अस्पताल भिजवाया। जहां से गंभीर हालत में उसे रैफर कर दिया गया। परिजन घायल युवक को अपने साथ ले गए थे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। विशाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया गाडीवाला चौराहे पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतक विशाल के भाई अमित कश्यप की तहरीर पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।