जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कस्बा के गंगेरू रोड स्थित फर्नीचर गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से काफी नुकसान हो गया है। रात्रि में लगी आग पर आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद काबू पाया।
कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी लोकेश का कस्बे के गंगेरू मार्ग पर लकड़ी का शोरूम है। लकड़ी के शोरूम के बराबर में ही फर्नीचर का गोदाम स्थित है। रविवार की रात में गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही फायर बिग्रेड को भी दी।
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही मोहल्ले के लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिय। गनीमत रही कि आग आस पड़ोस के घरों में नहीं फैल पाई। अगर आग आसपास के घरों में फैल जाती तो मोहल्ले के लोगों का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पीड़ित का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।