जनवाणी संवाददाता |
भगवानपुर: मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के कामर्स एवं बिजनेस स्टडीज सकांय द्वारा नव प्रवेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन ऑरियेन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जिसमें बी0 काॅम, बी0 काॅम (ऑनर्स), एम0 बी0 ए0, एम0 काॅम, बी0 बी0 ए0 प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्वेश्य नव प्रवेशी छात्रों को कामर्स एवं बिजनेस स्टडीज सकांय की कार्य प्रणाली, गतिविधियों तथा मूल्यांकन नियमों से अवगत कराना था। इसी के साथ ही नव प्रवेशी छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 का विधिवत शुभारम्भ हो गया।
प्रो0 पी0 के0 अग्रवाल, अधिष्ठाता काॅमर्स एवं बिजनेस स्ट्डीज ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होने सकांय कामर्स एवं बिजनेस स्टडीज द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने छात्रों को अवगत कराया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम को सुचारु रुप से चलाने के लिए मेंटर व्यवस्था लागू की गयी है जिससें छात्र-छात्रा कक्षा से संबधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
सकाय अधिष्ठाता ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय से अभी आनलाइन कक्षा का संचालन किया जायेगा तथा छात्रों को बताया कि वे नियमित रुप से इन आनलाइन में प्रतिभाग कर ज्ञानवर्धन करें उन्होने छात्रों को निर्देशित किया कक्षा में न्यून्तम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।
सकाय अधिष्ठाता ने मुल्यांकन विधि की भी विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक सेमिस्टर में परीक्षा दो चरणों में होगी। संकाय अधिष्ठाता, प्रो0 पी0 के0 अग्रवाल मदरहुड विश्वविद्यालय में पूर्व आयोजित किये गये क्रार्यक्रमों से भी अवगत कराया तथा छात्रों का आव्हान किया कि भविष्य में आयोजित होने वाले क्रार्यक्रमों में प्रतिभाग करें जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
संकाय अधिष्ठाता ने छात्रो को बताया कि संकाय के फेसबुक पेज पर जुड़े क्योंकि इस पेज पर सामान्य जानकारियां तथा सकांय सम्बन्धित विषयों की जानकारी समय-समय पर प्रेषित की जाती है। इस ओरियेन्टेशन प्रोग्राम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कक्षा/कोर्स से सम्बधित प्रश्न काॅमर्स एवं बिजनेश स्ट्डीज, मदरहुड सकांय के अधिष्ठाता प्रो0 पी0 के0 अग्रवाल के सामने रखें और उनका समाधान प्राप्त किया।
इस ओरियेन्टेशन प्रोग्राम में संकाय शिक्षक गार्गी शर्मा, हरीश कुमार, अभिषेक शर्मा, सुशील कुमार गौतम, करुणा धीमान तथा मधु रानी उपस्थित रहे।