जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: गांव लतीफुल्लापुर में मेढ़ के विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। संघर्ष में एक पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने कोतवाल से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासी रामचंद्र पुत्र छज्जू सिंह ने कोतवाल से की शिकायत में आरोप लगाया कि उसका गांव के चार लोगों से मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो दिन पहले पैमाइश कर मेढ़ डालने के लिए निशान लगा दिए। जब वह रविवार को अपनी परिवार के लोगों के साथ मेढ़ लगा रहा था, तो आरोपी अपने भाईयों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गया।
आरोपियों ने गाली गलौज कर उसके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। हमले में उसको गंभीर चोटें आई हैं। रक्तस्राव होने पर परिजनों ने उसे सीएससी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया। हमले के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाल से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर कोतवाल अरुण कुमार त्यागी का कहना है कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी