Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबड़ौत में खिलाड़ियों किया गया सम्मानित

बड़ौत में खिलाड़ियों किया गया सम्मानित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: आज मंगलवार को शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड़ मंडी बड़ौत में जिला खेल सम्मान समारोह एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडवोकेट विशेष तोमर कबड्डी कोच की देख रैख में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसका शुभारंभ जिला सचिव बागपत नरेंद्र सिंह और क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने किया। इस अवसर पर जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। रोहित तोमर बडोली गांव से जो 2 साल से प्रो में यूपी योद्धा की टीम में निरंतर खेल रहे हैं।

सुमित तोमर मलकपुर गांव और सागर पहलवान राठौड़ा गांव से हैं जो जूनियर स्टेट में प्रतिभाग किये हैं। लविश कुमार बिजवाड़ा गांव, आर्यन तोमर बडोली गांव, प्रिंस पंवार बड़ौत से, विनित उर्फ फोजी खेड़की गांव से, आकाश तोमर बिजरोल से ये खिलाड़ी सब जूनियर स्टेट में प्रतिभाग करके आए जिनका सम्मान डॉक्टर अजय तोमर पूर्व विधायक, अनिल आर्य, अरुण तोमर उर्फ बॉबी, अश्वनी कुमार तोमर, गौरव बड़ौत द्वारा खिलाड़ियों को समानित किया गया।

सभी ने अपने विचार भी रखे। एडवोकेट विशेष तोमर कबड्डी कोच, अजयवीर कबड्डी कोच, राकेश कुमार कबड्डी कोच, अशोक कुमार कबड्डी कोच, समरपाल जोनमाना, मंशा मलकपुर, धर्मेंद्र कुमार, सोनू प्रधान, सतेंद्र कुमार, शर्वेश शर्मा, शोकिंदर उर्फ काला, वीरेन्द्र मास्टर, रौनक दांगी, नितिन उर्फ लीलू अजत उर्फ टीटू , संजय दांगी, निपुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments