Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRपीएम मोदी ने 75 रुपये का विशेष सिक्का किया लॉन्च, पढ़ें पूरी...

पीएम मोदी ने 75 रुपये का विशेष सिक्का किया लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी किया। बता दें कि 75 रुपये का सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है। पीएम मोदी ने इस सिक्के को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से जोड़ा है।

75 रुपये के यह खास सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह राजधानी होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित होगा। बायीं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘ इंडिया ‘ लिखा होगा। इस सिक्के पर लायन कैपिटल के नीचे रुपये का चिह्न और 75 रुपये की वैल्यू लिखी होगी।

वहीँ, सिक्के की दूसरी तरफ नए संसद परिसर की तस्वीर होगी। वहीं, ऊपरी ओर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और नीचे की ओर ‘ पार्लियामेंट काम्प्लेक्स’ लिखा होगा। नए सिक्के का आकार वृताकार होगा।

इसका व्यास 44 एमएम होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार धातुओं से बना होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, पांच फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक होगा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments