जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन योजना की शुरुआत करते हुए ₹35,440 करोड़ रुपये के कृषि पैकेज का ऐलान किया। दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिनका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, कृषि उत्पादन को प्रोत्साहित करना और क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना – ₹24,000 करोड़ की पहल
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा रही “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना”, जिसके तहत देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस,कृषि ऋण की सुविधा को बढ़ाया जाएगा, सिंचाई, फसल विविधता और प्रबंधन पर विशेष ध्यान, कृषि अवसंरचना और तकनीकी सहायता को बढ़ावा दिया जाएगा। यह योजना कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने और किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी कदम के रूप में देखी जा रही है।
दाल आत्मनिर्भरता मिशन – 6 वर्षों के लिए ₹11,440 करोड़
पीएम मोदी ने देश को दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक छह वर्षीय मिशन योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत उन्नत बीज, तकनीकी सहायता, और नए अनुसंधान पर निवेश किया जाएगा।
कृषि आधारभूत ढांचा फंड – ₹3,650 करोड़
कृषि में भंडारण, कोल्ड स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स को मज़बूत करने के लिए सरकार ने ₹3,650 करोड़ की कृषि आधारभूत ढांचा योजना भी लॉन्च की है, जिससे फसल बर्बादी कम होगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा।
पशुपालन को बढ़ावा – ₹1,166 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट्स
पशुपालन क्षेत्र को भी सरकार ने नजरअंदाज नहीं किया। इस सेक्टर में 17 नई परियोजनाओं के लिए ₹1,166 करोड़ जारी किए गए हैं।
मत्स्य पालन और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को भी सहारा
मत्स्य पालन के लिए ₹693 करोड़, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ₹800 करोड़। सरकार का उद्देश्य है कि कृषि से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार और निर्यात की संभावनाएं बढ़ें।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में है, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता, स्वास्थ्य, और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा “जेपी का सपना था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति सशक्त बने — यही लक्ष्य हमारी योजनाओं का भी है।”
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा “हमारा उद्देश्य किसानों को सिर्फ सब्सिडी देना नहीं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाना है। खेती को लाभकारी, टिकाऊ और आधुनिक बनाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”

