Home Uttar Pradesh News Saharanpur पीएम स्वनिधि योजना में चार हजार पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत

पीएम स्वनिधि योजना में चार हजार पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत

0
पीएम स्वनिधि योजना में चार हजार पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत
  • नौ हजार ने किया है आवेदन, आठ सौ को मिल चुका है ऋण
  • नगरायुक्त ने पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम व जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के प्रयासों से चार हजार पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत कराये जा चुके हैं, जिनमें से आठ सौ पथ विक्रेताओं को ऋण प्राप्त हो चुका है। डूडा के परियोजना निदेशक व निगम के नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम परिसर में पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऋण स्वीकृति संबंधी प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोरोना काल में जिन पथ विक्रेताओं का रोजगार पटरी से उतर गया है उनके रोजगार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरु की गयी थी। अभिकरण के परियोजना निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए महानगर में 12765 पथ विक्रेताओं का सर्वे किया गया था। इनमें से नौ हजार पथ विक्रेताओं द्वारा ऋण के लिए आवेदन किया गया था। जिनमें से चार हजार का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है और आठ सौ को अभी तक ऋण प्राप्त हो चुका है।

परियोजन निदेशक ने बताया कि 8045 पथ विक्रेताओं द्वारा नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इनमें से 7980 को प्रमाण पत्र और परिचय पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन पथ विक्रेताओं को ऋण प्राप्ति में कोई दिक्कत आ रही है या उन्हें बैंकों द्वारा परेशान किया जा रहा है तो वे जिलाधिकारी या उन्हें उससे अवगत करायें ताकि उनकी समस्या का समाधान कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि आज उन्होंने उन दस पथ विक्रेताओं को डूडा द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र वितरित किये हैं जिन्हें ऋण दिया जा रहा है। इन पथ विक्रेताओं में राजकुमार, सरफराज, प्रशांत कुमार, राहुल सिंह, सुरेशचंद, कौशल, राजेश कुमार, घनश्याम, ब्रिजपाल व रेखा शामिल हैं। इस दौरान उप नगरायुक्त दिनेश यादव, परियोजन अधिकारी डूडा डाॅ.अनुज प्रताप सिंह, आईटी इंजीनियर मोहित तलवार, मुकेश यादव, संतोष कुमार, पुनीत आदि मौजूद रहे।