जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने फिर राधा विहार में अतिक्रमण हटाया। निगम अधिकारियों ने बताया कि उक्त मार्ग का चैड़ीकरण व सौंदर्यकरण किया जायेगा।
नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी फिर जेसीबी लेकर राधा विहार पहुंचे और नगरायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटवाया। कर्नल नेगी ने बताया कि एक महिला द्वारा काफी समय से निगम की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था,कई बार चेतावनी देने के बाद भी उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था।
कर्नल नेगी ने बताया कि प्रदेश शासन के आदेश है कि जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा है उसे तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाये। इन्हीं आदेशों के अनुपालन और नगरायुक्त के निर्देश पर आज की कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा राधा विहार सड़क का चैड़ीकरण और सौंदर्यकरण करने में उक्त अतिक्रमण अवरोध बन रहा था। बाकि अतिक्रमण इससे पूर्व ही हटा दिया गया था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद रमेश छाबड़ा व पार्षद नीरज के अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, पवन, शिवकुमार, प्रवीण व हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सेनेटरी इंस्पैक्टर नत्थीलाल तथा सफाई कर्मचारी भी मौजूद थे।