जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: कॉलिज जाते समय छात्र पर जानलेना हमले करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम बिरालसी में शुक्रवार को कॉलिज जाते समय एक छात्र को गांव के एक युवक ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार हेतु पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
शनिवार को चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी राम उर्फ विश्वजीत पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल को गिरफ्तार करने मे सफ़लता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।