- छात्र नेताओं को भेजा जेल, पुलिस पिस्टल की जांच पड़ताल में जुटी
- कैम्पस में प्रवेश को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सीसीएसूय कैम्पस में शुक्रवार हुई मारपीट बवाल फायरिंग की घटना में मेडिकल पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पांच छात्र नेताओं पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। वहीं कैम्पस के परिसर में प्रवेश को लेकर पुलिस की सख्ती दिखाई दी। उधर छात्र नेताओं पर सवा दो महीने के अंतराल में अब तक चार मुकदमे दर्ज हुए हैं।
मेडिकल पुलिस ने सीसीएसयू के कैम्पस परिसर में शुक्रवार को हुई दो छात्र गुटों के बीच मारपीट फायरिग की घटना में छात्र नेता शान मौहम्मद, अक्षय बैंसला, शेखर उर्फ परमीत, अक्षय सिंह व प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रशांत चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गया था। दोनों तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना मेडिकल पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस ने दोनों गुटों पर गंभीर धारा 307 लगाकर मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं पुलिस ने शुक्रवार को अपनी तरफ से भी दोनों गुटों के छात्रों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने कैम्पस में बवाल कर फायरिंग करने वाले छात्र नेताओं हर्ष ढाका व प्रशांत चौधरी, अक्षय बैंसला, अक्षय सिंह, शेखर उर्फ परमीत, रोहित व बीस पच्चीस अज्ञात छात्रो के खिलाफ 19 सितम्बर को सीसीएसयू के मेनगेट पर जाम लगाने पर धारा 147, 341, 342, 504 में चौथा मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है।
पुलिस 32बोर की पिस्टल की जांच में जुटी
कैम्पस में शुक्रवार को मारपीट बवाल की घटना के दौरान प्रशांत चौधरी के पास से 32 बोर की पिस्टल नीचे गिर गई थी। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। अब पुलिस उस पिस्टल की जांच पड़ताल में जुट गई है। कि आखिर वह पिस्टल कहां से प्रशांत चौधरी को मिली थी। मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि प्रशांत फिलहाल घायल है। उसके ठीक होने के बाद जल्दी ही उससे पूछताछ की जायेगी। उधर, शनिवार को कैम्पस में प्रवेश को लेकर पुलिस ने मेनगेट पर सख्ती दिखाते हुए छात्रों और आने जाने वालों की चेकिंग की।
सूरजकुंड पर कार सवारों ने महिला पर किया हमला
मेरठ: भावनपुर क्षेत्र गंगानगर में गत दिनों बेसमेन्ट की खुदाई के दौरान हुई तीन मजदूरों की मौत में नामजद दो कांट्रेक्सर और भू स्वामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। उधर तीनों आरोपी घरों से गायब बताये गये हैं। रविवार को गंगानगर कालोनी में रायबरेली निवासी रामचन्द्र, गुरु व बिहार निवासी रामप्रवेश की बेसमेंट में खुदाई के दौरान बीस फीट गहरे गड्ढे में ढांग के नीचे दबने पर मौत हो गई थी। जिसमें आसपास क्रिकेट खेल रहे युवकों ने किसी तरह मजदूरों को गड्ढे से बाहर निकाला था, लेकिन सभी मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया था। पुलिस ने ठेकेदार मुकुल शर्मा और गोपाल शर्मा व भू स्वामी के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
पुलिस ने तार चोर दबोचे, जेल भेज
मुंडाली: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुंडाली के जंगल में तार चोरी की जुगत में लगे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूर्व में चोरी किया गया तार, काटने के उपकरण, तमंचे कारतूस व चाकू बरामदगी का दावा कर रही है। एसओ वीरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुंडाली-जिसौरा मार्ग पर कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। जिस पर एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर चारो लोगों को दबोच लिया।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम अमित पुत्र नेत्रपाल, सूरज पुत्र चरण सिंह, सोनू पुत्र सौदागर और आबिद पुत्र लियाकत निवासी कस्बा शाहजहांपुर थाना किठौर बताए। तलाशी में पुलिस अमित व सूरज से दो चाकू और सोनू से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद होना बता रही है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर पूर्व में चोरी किया गया तार भी बरामद करने का दावा कर रही है। एसओ ने बताया कि चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।