- किरयाना व्यापारी हरिओम से लूट के खुलासे पर सम्मान
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: रविवार को कस्बा चौसाना के एक मैरिज हम में पुलिस व एसओजी टीम के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि गत दो अक्टूबर को गंगोह बस स्टैंड स्थित किरयाना व्यापारी हरिओम से लूट हुई थी जिसमें व्यापारियों में भारी रोष था। चौसाना चौकी पुलिस व एसओजी टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा किया तथा आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जिसके बाद व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की तथा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम व एसओजी टीम को व्यापारियों ने सम्मानित किया। व्यापारियों ने टीम को शॉल व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए एसओजी प्रभारी विरेन्द्र कसाना ने कहा कि व्यापारी ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं चौकी प्रभारी चौसाना सचिन पूनिया ने कहा कि व्यापारी वर्ग रोजाना कोई बड़ी रकम एकत्र होती है, वह पुलिस को सूचना देकर सहायता ले सकता है।
इस दौरान व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष प्रियंक मित्तल, महामंत्री मुकेश सिंघल, अशोक कुमार, योगेद्र, राजू, नवाब सुंदरनगर, अमित फौजी आदि मौजूद रहें।