Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपोस्टमार्टम रिपोर्ट में छुपा है राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छुपा है राज

- Advertisement -
  • पार्षद सुसाइड प्रकरण: मृतक के हैंड वॉश की रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार
  • हत्या के आरोप को आधार बनाकर कर रही जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा के पार्षद मिंटू उर्फ मनीष चौधरी की हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या की, इसको लेकर एक ओर पुलिस जांच में लगी हुई है वहीं आम लोग भी तरह तरह के दावे कर रहे हैं। जबकि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इशारा कर रही है कि पार्षद मिंटू ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है। वहीं पुलिस मृतक के हैंड वॉश रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस रिपोर्ट से यह खुलासा हो जाएगा कि पार्षद की मौत की सच्चाई क्या है।

पार्षद मिंटू की मौत ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है। जिस तरह से मिंटू के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है उससे पुलिस उलझन में पड़ गई है। पुलिस का कहना है कि मिंटू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसमें लिखा है कि कनपटी पर दांई तरफ से गोली चली जिससे उसकी मौत हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गोली लगने के कारण मृतक के कनपटी की हड्डी, त्वचा और मांस अंदर की तरफ दब गया था जबकि गोली जिस जगह से निकली थी वहां का हिस्सा बाहर निकला हुआ था।

सवाल यह उठ रहा है कि गोली जिस तरफ से लगी वहां का हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया और दूसरी तरफ छोटा सा छेद क्यों रहा? इस सवाल के बारे में रिपोर्ट में कहा गया कि गोली के कारण पैदा हुई गैस के दबाव के कारण कई बार ऐसा हो जाता है।

वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक के हाथ को धुलवाकर उसका पानी जांच के लिये भेजा गया है। अगर जांच में मृतक के हाथ में कारतूस के कण आदि मिलते हैं तो यह मामला सुसाइड का निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे केस की पारदर्शिता के लिये तीन डाक्टरों से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया है।

32 घंटे के बाद मिला कारतूस, हड़काया

एसपी सिटी ने बताया कि उन्होंने आज दोपहर बारह बजे फिर से घटना स्थल का निरीक्षण किया तो मौके से एक जिंदा कारतूस और खोखा मिला। कारतूस के ऊपरी हिस्से में खून और शीशे के टुकड़े लगे हुए थे। इसको लेकर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर को हड़काया कि मौके का मुआयना गंभीरता से क्यों नहीं किया गया।

महिला डॉक्टर से पूछताछ

पुलिस ने गाजियाबाद निवासी महिला डाक्टर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो मिंटू के साथ कंकरखेड़ा स्थित घर गई थी और वहां उसकी पत्नी से बातचीत हुई थी। इसके बाद घर में झगड़ा हो गया तो मिंटू उसको लेकर बिग बाइट होटल लेकर चला गया था।

जहां से रात 11 बजे तक महिला डाक्टर साथ में रही थी। इसके बाद डाक्टर ओला बुक कराकर अपने घर चली गई थी। वहीं पुलिस ने महिला से कार में रखी नौ लाख रुपये की ज्वैलरी के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला।

हत्या की जांच भी

एसपी सिटी ने बताया कि मिंटू की हत्या की बात की जा रही है और विवेचक को निर्देश दिये गए हैं कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जाए। मिंटू की हत्या से प्रत्यक्ष रुप से किसको फायदा होगा इसको ध्यान में रखकर जांच कराई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments