जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: कोतवाली देहात के मल्हीपुर रोड स्थित ग्राम सढोली हरिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे का समाचार मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
शुक्रवार की देर शाम मूल रूप से कोतवाली देहात के ग्राम सढोली हरिया और हाल टेलिफोन एक्सचेंज वाली गली निवासी 27 वर्षीय अनुज उर्फ भीम पुत्र नाथीराम बाइक पर सवार होकर गांव से शहर लौट रहा था। सढोली हरिया के पास अज्ञात वाहन ने अनुज उर्फ भीम को अपनी चपेट में ले लिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1