जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर ब्रज तथा गोरखपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठकें आयोजित होगी।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि कल 18 मई (गुरूवार) को बरेली में ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में सम्पन्न होगी। वहीं कल ही गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन गोरखपुर में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह करेंगे।