जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री है जो बॉलीवुड में ही नही हॉलीवुड में भी अपने अभिनय से एक अलग पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका अब हॉलीवुड अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। एक्ट्रेस ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। उनकी ये हॉलीवुड फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि मीरा (प्रियंका चोपड़ा) अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं। वह पुराने नंबर पर मैसेज भेजती रहती है जिसे अब रॉब बर्न्स (सैम ह्यूगन) इस्तेमाल कर रहे हैं। रॉब बर्न्स एख जर्नलिस्ट है जो मीरा की ईमानदारी और उनके मैसेज से उनकी तरफ आकर्षित होता और उसे मीरा से प्यार हो जाता है। इस तरह से कहानी आगे बढ़ती है।
View this post on Instagram
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘हमने ये फिल्म बहुत ही मु्श्किल समय में बनाई है। ज्यादातर समय हम अपने परिवार से अलग रहे हैं, लेकिन सेट पर हर दिन बेहद की खास था। खासकर इस स्टारकास्ट के साथ।’
जिम स्ट्रॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन के अलावा हॉलीवुड सिंगर सेलीन डायोन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ 2016 में आई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फॉर डिज’ पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म में उनके पति और सिंगर निक जोनस का कैमियो भी है।