Home Uttar Pradesh News Meerut हादसे के बाद पीवीएस मॉल रहा बंद

हादसे के बाद पीवीएस मॉल रहा बंद

0
हादसे के बाद पीवीएस मॉल रहा बंद
  • मॉल में नहीं है पानी के टैंक की व्यवस्था, लापरवाही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार रात को आगजनी की घटना के बाद शुक्रवार को पीवीएस मॉल बंद रहा। यहां मूवी टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ दिखी जो कि अपने टिकट वापस कर यहां पैसे लेने पहुंचे थे। इसके अलावा मॉल में सभी रेस्टोरेंट, कैफे आदि सभी बंद रहे। लोग मॉल के चक्कर काटते, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। यहां घटना स्थल पर कार्य चलने के कारण मॉल को बंद रखा गया था। उधर, मॉल की लापरवाही की बात करें तो यहां स्थित पानी के टैंकर में पानी नहीं था जिस कारण गुरुवार को लगी आग पर जल्दी से काबू नहीं पाया जा सका।

 

13 14बता दें कि गुरुवार रात को पीवीएस मॉल के बेसमैंट में रखे जनरेटर में आग लग गई थी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे मॉल में भगदड़ मच गई थी। यहां कई मूवी के शो भी चल रहे थे और रात का शो भी शुरू होने वाला था। आग लगने के कारण सभी शो कैंसिल कर दिये गये थे और यहां सभी रेस्टोरेंट बंद कर दिये गये थे। हादसे के बाद आग को तो बुझा लिया गया था और उसके बाद मॉल को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को भी पूरा दिन मॉल बंद रहा। न तो किसी को अंदर जाने दिया गया और न ही कोई रेस्टोरेंट खुला रहा।

सात साल पहले भी लगी थी पीवीएस में आग

शास्त्रीनगर के जिस पीवीएस में गुरुवार को आग लगी थी उसमें सात साल पहले 24 मई 2015 को बेसमेंट में भीषण आग लगी थी। उस वक्त भगदड़ के कारण 50 से अधिक बच्चे और महिलाओं को चोटें आई थी। 2015 में शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल के बेसमेंट में कंट्रोल पेनल में हुई स्पार्किंग से अचानक आग लग गई थी। आग लगने से मॉल में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 50 से अधिक बच्चों और महिलाओं को गंभीर चोटें आ गई थी।

पीवीएस मॉल के बेसमेंट के एक भाग में बिग-बाजार और मॉल के अलग-अलग बिजली कंट्रोल रूम बनाए गए थे। आग लगने पर देखते ही देखते पूरा बेसमेंट धुएं से भर गया। धुआं जैसे ही बाहर पहुंचा तो आसपास के लोगों को भी घुटन महसूस हुई। लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। एक केबिल बाहर से बेसमेंट में आ रहा है। उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। मामला जनरेटर से निकले तारों की स्पार्किंग का बताया जा रहा था। इस बार भी जनरेटर को दोषी माना जा रहा है।

एडवांस टिकट बुक करा चुके लोगों को दिये पैसे वापस

शो कैंसिल होने के कारण जो लोग गुरुवार रात की टिकट बुक करा चुके थे उन्हें टिकट के पैसे शुक्रवार को वापस किये गये। जिसके चलते शुक्रवार को टिकट विंडो पर लोगों की भीड़ लगी रही। जिन लोगों ने यहां से कैश में टिकट लिया था उन्हें कैश में वापस किया गया और जिन लोगों ने आॅनलाइन टिकट बुक कराये थे उन्हें आॅनलाइन ही उनके एकाउंट में रुपये वापस भेजे गये। इस दौरान मॉल में घूमने आने के लिये भी लोग चक्कर लगाते रहे, लेकिन मॉल को शुक्रवार को बंद रखा गया और जहां आग लगी थी, वहां वायरिंग को सही करने कार्य चलता रहा।

हादसे के वक्त टैंक में नहीं था पानी

मॉल में हादसे के वक्त मॉल संचालकों की लापरवाही भी सामने आई। पीवीएस मॉल में ही पानी के टैंक भी बनाये गये हैं। जिसमें 24 घंटे पानी के टैंक में पानी होना चाहिए, लेकिन गुरुवार को जैसे ही आग लगी तो टैंक के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन यहां टैंक में पानी न होने के कारण दबाव नहीं बन पा रहा था। जिस कारण फायर ब्रिगेड को ही आग पर काबू पाना पड़ा। अगर टैंक में पानी होता थो हादसे के तुरंत बाद आग को बुझाया जा सकता था।