Tuesday, November 28, 2023
HomeNational Newsरेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा! इस मई करें चारधाम यात्रा आसान...

रेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा! इस मई करें चारधाम यात्रा आसान तरीके से..

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक खुशखबरी…जो लोग चारधाम यात्रा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनके लिए रेलवे ने एक टूर पैकेज तैयार किया है। यह पैकेज आपकी यात्रा को और भी आसान बना देगा। आपको बता दें कि, यह तीर्थ यात्रा 21 मई से शुरू होगी, जो 11 रातें और 12 दिन की बताई जा रही है। तो ​चलिए अपनी फैमली में डीसकस करें और जाएं लंबी यात्रा पर…

ऐसे होगी यात्रा..

आईआरसीटीसी की तीर्थ यात्रा मुंबई एयर पोर्ट से शुरू की जाएगी। यह चारधाम यात्रा हमें हरिद्वार, बरकोट, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन कराएगी। उसके बाद हरिद्वार से दिल्ली होते हुए आपकी यात्रा मुंबई में होगी।

कितना होगा किराया ?

यदि आप अकेले हैं तो, आपको 91,400 रुपये देने होंगे। अगर डबल शेयरिंग करते हैं तो 69,900 और ट्रिपल शेयरिंग में 67,000 रुपये पर व्यक्ति देने होंगे। बता दें कि इस यात्रा पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट का किराया, होटल, कार नाश्ता और डिनर शामिल हैं।

- Advertisement -

Recent Comments