Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsटॉप पर पहुंचा राजस्थान

टॉप पर पहुंचा राजस्थान

- Advertisement -
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 29 रन से हराया, कुलदीप ने झटके चार विकेट

पुणे |

वार्ता: आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 29 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के सामने 145 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 115 पर आॅलआउट हो गई। टीम का एक भी खिलाड़ी 25 रन तक का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका। फाफ डु प्लेसिस (23) टॉप स्कोरर रहे। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने 4 और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3 विकेट आए।

सैमसन की कप्तानी वाली टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। राजस्थान ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। वहीं बेंगलुरु की 9 मैचों में ये चौथी हार रही। टीम ने 5 मैच जीते हैं। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट खोकर 144 का स्कोर बनाया था। रियान पराग ने सबसे ज्यादा 56 रन की नाबाद पारी खेली।

बेंगलुरु की ओस से जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। इस पहले बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए राजस्थान के तीन विकेट 4.1 ओवर में 33 के स्कोर तक गिरा दिए। इन तीन विकेटों में टूर्नामेंट में तीन शतक जमा चुके जोस बटलर का विकेट भी शामिल था जो आठ रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। मोहम्मद सिराज ने बटलर का कैच लपका।

सिराज ने इससे पहले देवदत्त पडिकल और रविचंद्रन अश्विन के विकेट भी झटके थे। कप्तान संजू सैमसन 21 गेंदों में 27 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर 10वें ओवर में बोल्ड हुए। युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को 144 तक पहुंचाया। पराग ने हर्षल पटेल के पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका मारकर 18 रन बटोरे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments