Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी

डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी

- Advertisement -
  • डेंगू के 29 नए मरीज, कुल संख्या 224

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डेंगू बुखार ने पूरे जिले में कहर बरपा रखा है। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को जिले में 29 नए मरीज मिले हैं। अब तक डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 224 पहुंच चुकी है। उधर, घर पर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 99 है। वहीं, अब तक कुल 499 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह डेंगू बुखार ने पूरे जिलें में पैर पसार लिए हैं। लोगों में डेंगू को लेकर काफी दहशत है।

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष डेंगू के सर्वाधिक केस बढेÞ हैं। जिले में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में डेंगू ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है। अब शहरी एवं गामीण क्षेत्रों में मिलने वाले मरीजों के बीच का अंतर खत्म हो गया है। पहले शहरी क्षेत्र में दोगुना मरीज मिल रहे हैं। डेंगू का प्नकोप कितना अधिक है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर दिन जिला अस्पताल एवं मेडिकल में पर्चा काउंटर और पैथालॉजी लैब में जांच कराने वालों की भीड उमड रही है।

लक्षणों को न करें नजरअंदाज

आमतौर पर वायरल बुखार दो या तीन दिन तक रहता है। इस दौरान सिर दर्द, थकान और बुखार रहता है, लेकिन यदि बुखार के साथ बैक पेन, आंखों के पीछे दर्द, भूख में कमी, चक्कर आना, त्वचा पर लाल चकते पड़ना, मांसपेशियों में दर्द आदि डेंगू अथवा मलेरिया के संकेत हो सकते हैं। डेंगू के शुरुआती लक्षण फ्लू की तरह होते हैं। इस कारण लोग डेंगू के लक्षणों को पहचान नहीं पाते, लेकिन डेंगू के लक्षण दिखने पर नजरअंदाज बिल्कुल न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। सही समय पर अपना इलाज कराएं। डॉक्टर से सलाह लें और तत्काल डेंगू की जांच कराएं।

बचाव के उपाय

  • पानी के बर्तनों, टंकियों को अच्छी तरह से ढककर रखें एवं पानी जमा न होने दें।
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
  • पूरी आस्तीन के कपडेÞ पहनें
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
  • घर के आसपास सफाई रखें एवं सभी गड्ढों को मिट्टी से भर दें ताकि पानी जमा न हो
  • घर की छत, कूलर, गमलों, टायर या अन्य जगहों पर पानी जमा न होने दें

डेंगू बुखार मच्छर के काटने से होता है, इसलिए पूरी स्लीव के कपड़े ही पहनें और अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही जैसे ही बुखार के लक्षण दिखते हैं तो चिकित्सक से संपर्क करें।
-डा. तनुराज सिरोही, वरिष्ठ फिजिशियन

बुखार आने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर पैरासिटामॉल की दवा लें, लेकिन ज्यादा परेशानी होने पर जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाएं। साथ ही मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें और घरेलू उपायों में पानी अधिक पीयें व काली मिर्च, तुलसी का सेवन करें। फास्ट फूड से ज्यादा से ज्यादा बचें।                                         -डा. ब्रजभूषण

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments