Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliतेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, लापरवाही न करें: डीएम

तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, लापरवाही न करें: डीएम

- Advertisement -
  • जिलाधिकारी व्यापार बंधुओं के साथ बैठक कर मांगा सहयोग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है इसलिए लॉकडाउन के नियमों का गंभीरता से पालन करें और किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनपद के व्यापारियों से भी सहयोग मांगा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत व्यापार बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं से कहा कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

उन्होंने व्यापार बंधुओं से कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच यह बात पहुंचाए कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, जुखाम आदि की शिकायत होती है तो वह बिना देरी किए डाक्टर के पास जाकर अपनी जांच जरूर कराएं। जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं से कहा कि यदि जांच समय से हो जाती है और समय से उपचार मिल जाता है तो मरीज जल्दी रिकवर हो जाता है।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि अब जनपद में आज रात्रि 8 बजे से मंगलवार की प्रात: 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती से पालन हो। उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को अनुमति रहेगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर रेटिंग की भी शिकायत सुनने को मिली है। डीएम ने कहा कि पूरा देश बीमारी से जूझ रहा है। इस समय देश के लिए इंसानियत के नाते ऐसा कोई कार्य ना हो। दुकानें समय से खोले, समय से बंद हो और जो भी शासन और प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका शत-प्रतिशत रूप से पालन हो। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से यह भी कहा कि कोविड-19 प्रोटोकल का पालन हो, मास्क पार्ट आफ लाइफ बने। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही ना की जाए। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि शासन और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत रुप से पालन होगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, एसडीएम सदर संदीप कुमार, जिलाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, नगर महामंत्री रवि संगल, अनुज गोयल, महेश धीमान आदि व्यापार बंधु मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments