Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatशहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

- Advertisement -
  • कोरोना की बीमारी फैलने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान, लोगों में पनप रहा आक्रोश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: बागपत शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धडाम होती नजर आ रही है, क्योंकि यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और इस तरफ कोई ध्यान तक नहीं दिया जा रहा। इसके कारण शहर में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सफाई नहीं होने के कारण शहर के लोगों में भी पालिका के प्रति आक्रोश पनप रहा है।

कोरोना की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है और डीएम ने सभी पालिका व ग्राम पंचायतों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश दे रखे है, लेकिन यहां सफाई व्यवस्था पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है। यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धडाम होती जा रही है और सफाई कर्मचारी गंदगी को इधर उधर डाल देते है, जिससे यहां बदबू तो फैल ही रही है और लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

यहां गंदगी का अंबार ब्लॉक के पास, कोर्ट रोड, पांडव रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सिसाना रोड, पांडव रोड स्थित सुभाष गेट आदि स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन इस तरफ पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डीएम के आदेशों को भी हवा में उड़ाया जा रहा है।

इसके कारण शहर के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं इस गंदगी में अवारा पशु भी घूमते है और वहां कूडे को इधर उधर कर देते है, जिससे यह गंदगी सड़कों पर आने से घरों या दुकानों में चली जाती है। कई बार पालिका में शिकायत के बाद भी ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments