जनवाणी संवाददाता |
नीन्दडू: नीन्दडू चौकी क्षेत्र के ग्राम पाडली मांडू निवासी धीरेंद्र कुमार अपने साथी संजय कुमार निवासी ग्राम पैजनिया के साथ कार से धामपुर से आने गांव आ रहा था।
जैसे ही वह नीन्दडू स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चालक धीरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा शीघ्र ही घायल को धामपुर सीएचसी पहुंचाया।
पुलिस ने मृतक धीरेंद्र कुमार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जवाया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित घटना स्थल से फरार हो गया।