Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsवुशु की 29वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

वुशु की 29वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

- Advertisement -

सदानंद-हिमानी ने जीता सोना, 29वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता शुरू


जनवाणी संवाददाता |

चंडीगढ़: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वुशु की 29वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर स्पोर्टस, यूथ अफेयर्स एवं एनआरआई मिनिस्टर, पंजाब राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि वुशु को आत्मरक्षा के रूप में पंजाब के सभी स्कूलों में शामिल किया जाएगा।

पंजाब स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 300 एकड़ में फैले विशाल परिसर में 29वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हो गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के खेल, यूथ अफेयर्स एवं एनआरआई मिनिस्टर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने वुशु खेल पंजाब के सभी स्कूलों में शामिल किए जाने की बात कही।

26 mrt 20 scaled

विशेष रूप से उपस्थित भूपेंदर सिंह बाजवा प्रेसिडेंट वुशु एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने सभी अतिथियों का स्वागत कर वुशुकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सहित सतनाम सिंह संधू चांसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, डा. अरविंदर सिंह कंग डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, डा. तरलोक सिंह-डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, महेश जेटली-एचओडी स्पोर्ट्स, मनीष कक्कड़-सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सुरिंदर सिंह सोढ़ी, सुहेल अहमद सीईओ, अनिल विज, विजय सराफ वाइस प्रेसिडेंट, शिवेंद्र दुबे-कोषाध्यक्ष शम्भू सेठ-टेक्निकल चेयरमैन, प्रद्युम्न बेहरा, सुदर्शन कुमार, पीएन आजाद, अशोक मोकाशी, डी कोंडाइह, एसएस काटके, सारिका, मनोज गुप्ता, पी जॉनसन आदि ने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता प्रारंभ की।

इस अवसर पर वुशु के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर वुशु के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी कुलदीप हांडू, अर्जुन अवार्डी डब्लू संध्या रानी एवं एम विमोलजीत सिंह को यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में वुशु के विभिन्न 42 इकाइयों आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, एयर फोर्स, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित भाग ले रही हैं।

इस प्रतियोगिता का समापन समारोह दो मार्च को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए वुशु एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने तकरीबन 100 तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं जो सानदा एवं ताऊलू के विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता सम्पन्न करेंगे।

कुंगफू ताइची इवेंट के परिणाम


पुरुष वर्ग 

  • स्वर्ण- एम सदानंद (सीआरपीएफ)
  • रजत- मोहम्मद जाहिद दृष्टि (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड)
  • कांस्य- एम पुनशिबा (मणिपुर)

महिला वर्ग 

  • स्वर्ण- हिमानी जाटव (मध्यप्रदेश)
  • रजत- बबली कच्छप (झारखंड)
  • कांस्य- मिताली (महाराष्ट्र)
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments