- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल को ईड़ी द्वारा भेजे गए समन पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि, एनसीपी हो, कांग्रेस हो, शिवसेना हो, आप पार्टी हो या राजद हो।
केंद्रीय एंजेसी सभी को समन भेज रही है और जांच कर रही है। ये सब राजनीतिक एजेंडा है। सरकार हमारी यानी विपक्ष की आवाज इस तरह से दबा नहीं सकती। जयंत पाटिल हमारे जैसे नेता हैं, वो भी झुकेंगे नहीं।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra NCP President Jayant Patil reaches ED office.
ED to question Jayant Patil in connection with the alleged IL & FS scam pic.twitter.com/sf7N2fjIcl
— ANI (@ANI) May 22, 2023
बता दें कि, जयंत पाटिल पार्टी कार्यालय पहुंच गए है। वह आज कथित आईएल एंड एफएस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशलय के कार्यालय पहुंचेंगे।
उधर प्रवर्तन निदेशलय जाने से पहले एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि वो क्या जानना चाहते हैं वह मुझे मालूम नहीं लेकिन वो जो भी पूछेंगे मैं उनके सारे सवाल का जवाब दूंगा।
- Advertisement -