Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसरधना: चिलचिलाती धूप के बीच ठंडा रहा मतदान

सरधना: चिलचिलाती धूप के बीच ठंडा रहा मतदान

- Advertisement -
  • नगर व देहात में अधिकांश समय खाली पड़े रहे मतदान केंद्र, मतदाताओं में नहीं दिखा खास उत्साह

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शुक्रवार को क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान में सरधना क्षेत्र के मतदाताओं में खास उत्साह देखने को नहीं मिला। चिलचिलाती धूप के बीच मतदान प्रक्रिया काफी सुस्त रही। सुबह के समय लोगों ने मतदान करना पसंद किया। दिन में अधिकांश समय नगर से लेकर देहात तक मतदान केंद्रों पर सन्नाटा देखने को मिला। सरधना में कुल 54.81 प्रतिशत वोट पड़े। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सकुशल मतदान कराने के लिए आईजी और कमिश्नर से लेकर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी दिनभर बूथों का निरीक्षण करते रहे। विशेष रूप से अधिकारियों ने ठाकुर चौबीसी के गांवों में डेरा डाले रखा।

शुक्रवार की सुबह सात बजे से क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू किया गया। सुबह के समय मतदान को लेकर लोगों में खासा जोश देखने को मिला। हालांकि जैसे जैसे सूरज ने आग बरसानी शुरू की, मतदाताओं का जोश ढीला होता गया। इसके बाद दिनभर में अधिकांश समय नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक मतदान केंद्रों पर छीड़ नजर आई। दोपहर के समय तो ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार देखते रहे। सरधना क्षेत्र में सुबह सात से नौ बजे तक 11 प्रतिशत, 9 से 11 बजे तक 22.67, 11 से 1 बजे तक 31, 1 से 3 बजे तक 41.47 प्रतिशत मतदान हुआ। सरधना क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं के बीच कुल 54.81 प्रतिशत वोट पड़ी।

सुबह शुरू के चरण में मतदान काफी ठीक रहा, जबकि दोपहर में वोटर घर से नहीं निकले। दोपहर बाद वोटरों ने बूथों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आॅबजर्वर, एसएसपी, डीएम, एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ क्षेत्र के बूथ का दौरा करते रहे। आईजी से लेकर कमिश्नर, डीएम व एसएसपी अधिकांश समय ठाकुर चौबीसी में डेरा डाले रहे।

मतदान की रफ्तार रही धीमी, सुबह से लगी भीड़

दौराला: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में दौराला, लावड़ सकौती क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। सुबह से लेकर सायं तक मतदाताओं का मन समझ से परे रहा और मतदान की रफ्तार धीमी रही। दौराला, सकौती और लावड़ क्षेत्र में सुबह के समय में सभी बूथों पर मतदान की रफ्तार धीमी रही। सुबह नौ बजे तक मतदान 7 प्रतिशत रहा, लेकिन समय के साथ मतदान की रफ्तार बढ़ती गई। मतदान के दौरान क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा, सपा और बसपा के बीच में मुकाबला देखने को मिला और जात बिरादरी में ध्रुवीकरण देखने को मिला। विरोध के चलते ठाकुर समाज में भाजपा मजबूत नजर आई, मटौर गांव में प्रत्याशी को मतदाताओं ने योगी मोदी के नाम पर वोट देने की बात कही और दौराला में भी जाट पर मतदाताओं में भाजपा की ओर रुझान दिखाई दिया, जबकि अन्य बिरादरियों में त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दिया। क्षेत्र में शांतिपूर्ण 58 प्रतिशत मतदान हुआ।

दौराला गांव के बूथों पर 60 प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव में दौराला गांव के बूथों मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत रहा, जबकि दौराला बाजार और कालोनी के बूथो पर 38 प्रतिशत मतदान हुआ। चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाजार और कालोनी के मतदाताओं की वोट नही मिलने और वोटर लिस्ट में एक परिवार के सदस्यो की वोट अलग-अलग बूथो पर होने से मतदान प्रतिशत कम रहा।

ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांति से हुआ। शुक्रवार को लावड़ के रामलीला मैदान के बूथ नंबर-241 पर ईवीएम मशीन खराब होने पर डेढ़ घंटे बाद वोटिंंग शुरू हो सकी। वोटिंग शुरू होने के बाद प्रत्याशियों संजीव बालियान और हरेंद्र मलिक ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की। यह बूथ संजीव बालियान पक्ष का बताया गया है।

खेती के कार्यों के चलते धीमी रही मतदान की रफ्तार

लोकसभा चुनाव के शुक्रवार को हुए मतदान की रफ्तार पर खेती के कार्यों का दिनभर असर देखने को मिला सुबह से दोपहर तक मतदान की रफ्तार धीमी रही। मतदान केंद्र पहुंचे खेत से कम कर लौट के बाद दो मतदाताओं ने मतदान केंद्र का रुख किया। इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। मतदान के निर्धारित समय तक क्षेत्र में 60 प्रतिशत तक मतदान केद्रों पर मतदान हुआ।

वाहनों और चारपाई पर ले जाकर डलवाई वोट

लोकसभा के शुक्रवार को हुए मतदान के लिए बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए परिजन वाहनों और चारपाई पर लेकर पहुंचे और मतदान कराया। बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं ने मतदान कर खुशी व्यक्त की। पनवाड़ी गांव में सड़क हादसे में घायल सेंसरपाल को परिजन चारपाई पर लेकर मतदान स्थल पहुंचे। वहीं, लावड़, दौराला, मोहम्मद पुर, खेड़ी, भराला आदि मतदान केंद्रों पर भी दर्जनों मतदाता वाहनो और चारपाई पर लेटकर मतदान करने पहुंचे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments