Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

मंगलवार को जारी होगी परस्नातक में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट

  • दूसरी मेरिट से 26 तक होंगे प्रवेश, रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से खुल सकता है पोर्ट

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि और उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दो मेरिट और तीन ओपन मेरिट से प्रवेश लेने के बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई हैं, वहीं परस्नातक में अभी केवल एक ही मेरिट से प्रवेश लिए गए हैं। विवि की ओर से सोमवार को स्पष्ट कर दिया गया है कि परस्नातक एलएलबी तीन वर्षीय एवं सभी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी जाएगी। जिसके प्रवेश 26 दिसंबर तक होंगे।

बता दें कि मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक और परस्नातक में अभी तक एक लाख 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ही प्रवेश लिया हैं, जो कि सीटों के सापेक्ष काफी कम है। इसको देखते हुए विवि एक बार फिर रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल सकता है ताकि कॉलेजों में खाली रह गए सीटों को भरा जा सकें। सूत्रों की माने तो 27 दिसंबर से यह पोर्टल खोला जा सकता है।

स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 90 हजार सीटें है और परस्नातक में 50 हजार। दोनों को मिलाकर अभी तक एक लाख 25 हजार अभ्यर्थियों के ही प्रवेश हो सकें है। बता दें कि मेरठ के कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में सीट से कम छात्रों के पंजीयन हुए है। एडेड कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मगर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी तक सीटें रिक्त है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img