Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

किसानों के समर्थन में उतरे करनावल के किसान संगठन, धरना शुरू

  • एमएसपी सहित तीनों काले कानून वापस लेने की मांग उठाई

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: कृषि कानून एमएसपी को लेकर एक माह से दिल्ली बॉर्डर पर धरनारत किसानों के समर्थन में कस्बा करनावल के कुछ किसान संगठन भी उतर आए हैं। इसे लेकर किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने सोमवार से नगर में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है। लेकर पहले दिन धरने में जुटे किसानों ने एमएसपी पर सरकार से सफाई मांगते हुए मूल्य गारंटी की मांग रखी।

कृषि कानून यानी एमएसपी सहित तीन कानून को लेकर पिछले एक माह से दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन में अब कस्बा करनावल के किसान संगठन भी उतर आए हैं। इसे लेकर किसान संगठनों से जुड़े किसान मजदूर व उपभोक्ता संगठन तथा किसान सेवा संगठन ने एक महीने से बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन के समर्थन में ऐलान करते हुए बंगले वाले मंदिर में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है।

संगठन से जुड़े सभासद रूपेश कुमार ने बताया कि धरना प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक निश्चित कालीन समय के लिए जारी रहेगा। यहां किसानों की मांगें एमएसपी सहित तीन काले कानून पारित होने के विरोध में तथा धरने पर डटे किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

65 7

किसान संगठन से जुड़े किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एमएसपी पर सरकार सफाई दे और किसानों को मूल्य गारंटी सहित उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने का भरोसा दिलाए। किसान संगठनों के लोगों ने यह भी कहा कि तीनों कृषि कानून सरकार को वापस लेना चाहिए,जो किसान के हित मे नही हैं।इसे लेकर किसान संघ जुड़े लोगों में दिल्ली में धरना किसानों के सहयोग करने का भी आह्वान किया।

जहां प्रतिदिन नगर से धरनारत किसानों के लिए खाद्य सामग्री सहित तमाम इस्तेमाल होने वाली चीजें भेजने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए किसान संगठनों से एकजुट होने का आह्वान भी किया। इस दौरान धरने का संचालन दादा रामपाल तथा अध्यक्षता राजपाल पंडित व रामपाल ने की। इस दौरान मुख्य रूप से धरने में उपस्थित किसानों में मास्टर कालूराम, बलजीत, हरवीर मास्टर, रामपाल, सुरेंद्र शर्मा व धर्मवीर पंडित आदि रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img