- आरोपी कार सवार दोनों भाई मौके से हुए फरार पुलिस तलाश में जुटी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत कार सवार दो भाइयोें ने पहले कालोनी के गेट पर कार से टक्कर मारी और फिर गेट खोलने आए सिक्योरिटी गार्ड को कार से उतरकर बुरी तरह पीटा। यह घटना कालोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित गार्ड ने थाने पर मुकदमे के लिए तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
वृंदावन कॉलोनी निवासी अभिषेक ग्लोबल सिटी कालोनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बीती रात करीब डेढ़ बजे वह नाइट ड्यूटी पर था। तभी कालोनी निवासी शुभम राठौड़ अपनी वेगनआर कार से गेट पर पहुंचा। उसने बंद गेट पर अपनी कार से टक्कर मारी। सिक्योरिटी गार्ड ने जब शुभम की इस हरकत का विरोध किया तो दूसरी कार मेें सवार शुभम का भाई विशाल कार से उतरकर सिक्योेरिटी गार्ड के पास पहुंचा और फिर दोनों भाइयों ने मिलकर गार्ड की पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई स्पाइस रेस्टोरेंट गंगा सागर चलाते हैं। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि वह रात की ड्यूटी कालोनी की सुरक्षा के लिए करता है और अगर उसके मामले में ही कार्रवाई नहीं होगी तो फिर वह नौकरी नहीं करेगा।
दो पक्ष भिड़े, हमले में पिता-पुत्र लहूलुहान
गंगानगर: थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम में सोमवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के सिर में गंभीर चोट आयी है। तीनों लोग लहूलुहान होकर गंगानगर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीनाक्षीपुरम निवासी रिटायर्ड फौजी भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके घर के पड़ोस के ही रहने वाले नानक चंद डेयरी चलाते हैं। ये लोग रास्ते में ही गाय, भैंस बांध देते हैं। जिससे आने जाने का रास्ता बाधित रहता है। गंदगी भी रहती है। इसका विरोध करने पर आये दिन झगड़े की स्थिति बनती है।
आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने जब पशुओं का बांधने पर टोका तो गाली-गलौज करते हुए पीड़ित पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। इसमें वह चोटिल हो गए। इस मामले में उन्होंने गंगानगर थाने पर शिकायत दर्ज करायी। उनका मेडिकल कराया गया। थाने पर तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर विष्णु गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई होगी।