- थाना सदर बाजार में जमकर हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सदर थाना क्षेत्र के आबूूलेन शिव चौक के समीप आई-20 व पंच गाड़ी में सवार करीब दो दर्जन युवकों ने किया गाड़ी में सवार खुद को भाजपा नेता बताने वाले रमन खुराना व अमन तथा उनके एक अन्य साथी को जमकर पिटा। वहां जमकर हंगामा हो गया। सरेआम भाजपा नेताओं को पीट रहे युवकों ने इनके साथ जमकर गाली-गलौज भी की। बताया जाता है कि एक-दूसरे से कार छू जाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थाी।
हंगामे की सूचना पर सदर पुलिस वहां पहुंच गयी, लेकिन तब तक भाजपा नेताओं को पीटने वाले वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस वालों ने भागदौड़ कर एक कार व एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें छोड़ दिया। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने अपने कुछ समर्थक बुला लिए। उन्होंने थाने पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला अस्पताल में पुलिस के सामने मारपीट
मेरठ: जिला अस्पताल में सोमवार की रात के पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि कंकरखेड़ा के खड़ौली निवासी दो पक्षों में सोमवार की शाम को कुछ कहासुनी हो गयी थी। कहासुनी बाद में इतनी ज्यादा बढ गयी कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। मारपीट में दोनों ही पक्ष बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस वाले इनकी डाक्टरी कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां पर एक पक्ष ने अपने कुछ आदमी बुलाकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। पुलिस वालों के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
करीम नगर में चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन
मेरठ: नौचंदी थाना के करीम नगर इलाके में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की गर्दन कट गयी। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गर्दन में टांके आए हैं। लोहिया नगर के हुमायूंनगर निवासी मेहराज सैफी ग्लैक्सी मंडप के सामने से होकर दो पहिया वाहन से अपने घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान अचानक उसकी गर्दन हवा में लटक रहे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गयी।
चाइनीज मांझा उसकी गर्दन पर बुरी तरह लिपट गया। चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन में घाव हो गए। उनसे खून रिसने लगा। युवक ने मांझा निकालने की कोशिश की, लेकिन उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा कसता चल गया। उसने मुश्किल से चाइनीज मांझा गर्दन से निकाला। लोगों की मदद से घायल को समीर डाक्टर के पहुंचाया गया। उपचार के बाद उसके घर भेज दिया।