- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
दारा नगर: आज रविवार को बिजनौर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, दारा नगर गांव में करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक पेड़ से युवक का लटका हुआ शव मिला है। इस खबर को सुन लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
साथ आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने परिवार में तीन बहन भाईयों में सबसे छोटा था। साथ ही दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी जिसके बाद उसको सात माह का एक बच्चा भी है। वहीं, जानकारी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा है।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
- Advertisement -