जीडीपी के बेहतर आंकड़े, टीके की सकारात्मक खबरों से बाजार में तेजी
मुंबई, भाषा: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़े तथा कोविड-19 के टीके से जुड़ी सकारात्मक खबरों से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है जिससे बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
कारोबारियों ने कहा कि मजबूत रुपये और विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली से भी शेयर बाजारों को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.10 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक 5.51 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज आॅटो के शेयर भी बढ़त लिए रहे। वहीं दूसरी तरफ, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में 1.40 प्रतिशत तक की गिरावट आई। चीन में कारखानों के उत्पादन के मजबूत आंकड़ों से तेज आर्थिक सुधार की उम्मीद को बल मिला है। इससे वैश्विक शेयर बाजार सर्वकालिक उच्च स्तर के पास रहे। इस बीच मॉडर्ना इंक ने अंतिम चरण के परीक्षण के पूर्ण आंकड़ों में करीब 94 प्रतिशत प्रभावी पाए जाने के बाद अमेरिका में अपने टीके आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन दायर किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार ने दिसंबर के कारोबार की मजबूत शुरुआत की है। बेहतर जीडीपी आंकड़ों के दम पर बाजार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। आज जारी विनिर्माण आंकड़ों में विनिर्माण गतिविधियों में पिछले महीने की तुलना में कुछ नरमी देखने को मिली है।