Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबकाया जमा न करने पर दुकान सील, सवा दो लाख भी वसूले

बकाया जमा न करने पर दुकान सील, सवा दो लाख भी वसूले

- Advertisement -
  • बकाया जमा न करने वालों पर निगम की सख्ती जारी

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने बकाया टैक्स जमा न करने पर बकायादारों के खिलाफ सख्ती और बढ़ा दी है। बुधवार को टैक्स जमा न करने पर कलसिया रोड पर एक दुकान सील की गयी और एक अन्य भवन स्वामी से करीब सवा दो लाख का चैक प्राप्त किया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी के नेतृत्व में निगम के राजस्व अधिकारियों की टीम आज कलसिया रोड स्थित आसमा कॉलोनी पहुंची और बकाया जमा न करने पर एक दुकान को सील कर दिया। उसके बाद जब निगम की टीम ताहिर गार्डन में एक फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई कर रही थी तो फैक्ट्री स्वामी ने अपने वकील के माध्यम से सवा दो लाख चैक निगम अधिकारियों को भिजवाया जिस पर सील की कार्रवाई रोक दी गयी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बकायादारों से कहा है कि वे जल्दी से जल्दी बकाया निगम के कैश काउंटर या विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जा रहे निगम के वसूली कैंपों पर जमा करा दें अन्यथा उनके खिलाफ पहले सम्पत्ति सील और बाद में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, पवन, प्रवीण, नवाबुद्दीन, राजस्व निरीक्षक लोकेश और कर संग्रह कर्ता शारिक व आशु मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments