जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: मवाना-फलावदा मार्ग पर गत तीन नवंबर को दिन दहाड़े हुए सोनू मर्डर केस में पुलिस खाली हाथ चल रही है। घटना को वर्कआउट करने के लिए कोई क्लू नहीं मिलने से पुलिस की राह मुश्किल हो रही है। विधायक संगीत सोम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व गांव पिलोना के समीप कोचिंग सेंटर संचालक सोनू की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह घर से मवाना स्थित सेंटर पर जा रहा था।
मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना के दौरान लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा करने के किए गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पुलिस को कोई सशक्त लाइन नहीं मिल पा रही है।
शुक्रवार को क्षेत्र के विधायक ठाकुर संगीत सोम ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर घटना के प्रति दुख व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान विधायक संगीत सोम ने घटना को सही वर्कआउट कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। न्याय की खातिर उनकी हर संभव मदद की जाएगी।