- सिद्धपीठ श्री शनि धाम मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव पर हुआ आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: शुक्रवार को सिद्धपीठ श्री शनि धाम मंदिर के 22वें वार्षिक उत्सव की अवसर पर भगवान शनिदेव की विशाल शोभायात्रा न मंडी रामलीला भवन से प्रारंभ हुई।
विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात मुख्य यजमान अशोक तायल व राजीव धीमान, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, नरेंद्र पवार, लक्ष्मी नारायण शर्मा, संदीप मित्तल, सुरेंद्र मित्तल व मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, बिपिन बिंद्रा आदि ने पूजन करा कर शोभायात्रा प्रारंभ कराई।
शोभा यात्रा बिंदल बाजार, चौड़ी गली, गौशाला रोड़, मालवीय चोक होते हुए झांसी की रानी, शिव चौक, नोवेल्टी चौक, मोती महल, सर्राफा बाजार से होते हुए भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, शामली रोड होते हुए श्री शनि धाम मंदिर चरथावल मूड पर सम्पन्न हुई। यात्रा में मनमोहक झांकी, बैंड, डीजे व ढोल आदि शामिल रहे।
रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालु ने भगवान शनिदेव के दर्शन कर उन्हें भोग लगाया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा मार्ग जगह प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर उज्जवल पंडित, अनु चौधरी, देवेंद्र चौहान, शैंकी शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, निखिल, चिराग, राजेंद्र पाल, सुनील सैनी, अमित, बॉबी, बबलू ठाकुर, सोनू पंडित, भारत, सतीश, प्रदीप जैन, कार्तिक, आशीष कश्यप आदि शामिल रहे। भगवान शनिदेव का पूजन मुख्य पुजारी पंडित केशवानंद पंत व संतोष मिश्रा द्वारा विधि विधान संपन्न कराया गया।