Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबॉलीवुड में मेरठ का अलग ही मुकाम: फलक नाज

बॉलीवुड में मेरठ का अलग ही मुकाम: फलक नाज

- Advertisement -
  • छोटे परदे की मशहूर अदाकारा मेरठ पहुंची
  • बोलीं-कामयाबी के लिए जोश, होश और जुनून तीनों जरुरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बॉलीवुड में मेरठ का अलग मुकाम है। यहां के कलाकारों की मुम्बई में कद्र होती है। हालांकि कामयाबी के लिए जोश, होश और जुनून तीनों का होना बहुत जरुरी है तभी आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं। यह कहना है छोटे परदे कीकक मशहूर अदाकारा फलक नाज का। वो एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गुरुवार को मेरठ आई थीं। जनवाणी के साथ उन्होंने खुलकर बात की। कलर्स टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ मे जान्हवी भारद्वाज की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुर्इं फलक नाज ने कई धारावाहिकों में काम किया है।

उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस-ओटीटी 2’ में भी दमदार भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सावधान इंडिया, अनोखी, विष कन्या, महाकाली और राधा कृष्ण जैसे धारावाहिकों में भी विभिन्न भूमिकाएं निभार्इं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में ‘छोटे नवाब’ फिल्म में भी अभिनय किया। फलक बताती हैं कि जब वो मेरठ से मुम्बई पहुंची तो उनके लिए बॉलीवुड में कदम जमाना किसी चेलेंज से कम न था, लेकिन उनके जोश, जज्बे और जुनून ने उन्हें कामयाबी की बुलन्दियों पर पहुंचा दिया।

12 13

फलक नाज की बहन शफक नाज भी बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुकी हैं। फलक कहती हैं कि मेरठ ने बॉलीवुड को कई कलाकार दिए हैं जिस कारण वहां मेरठ की कद्र की जाती है। वो कहती हैं कि मेरठ से आने वाले कलाकारों को वहां मौका दिया जाता है। फलक के अनुसार यदि किसी भी कलाकार में कामयाबी पाने का जुनून बाकी है मुम्बई की सरजमीं उसे जरुर नवाजती है। हालांकि फलक नाज यह भी कहती हैं कि यह दौर चेलेंज एक्सेप्ट करने का दौर है और जो चैलेंज एक्सेप्ट कर लेता है वो कामयाब हो जाता है।

उन्होंने बताया कि उनकी जिन्दगी में भी कई चैलेंजिंग रोल आए लेकिन उन्होंने कभी किसी भी रोल को अनदेखा नहीं किया जिस कारण आज वो उस मुकाम पर हैं जहां से लोग उन्हें उनके नाम और काम दोनों से जानते हैं। फलक नाज के साथ मौजूद उनके मामा मो.परवेज ने बताया कि फलक नाज और शफक नाज ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत के बल पर ही आज यह मुकाम पाया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments