Thursday, March 28, 2024
HomeSports NewsCricket Newsस्टोक्स ने चेन्नई की धीमी पिच की आलोचना की 

स्टोक्स ने चेन्नई की धीमी पिच की आलोचना की 

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई के चेपक स्टेडियम की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए और यहां की खराब होती पिच पर चिंता जताई जहां कम स्कोर वाले मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मजा किरकिरा कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है। मुंबई इंडियन्स की टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ बमुश्किल छह विकेट पर 131 रन तक पहुंचने के बाद स्टोक्स ने ट्वीट किया कि उम्मीद है कि आईपीएल के आगे बढ़ने के साथ विकेट अधिक खराब नहीं होंगे। विकेट खराब होने के कारण 130-140 के स्कोर बन रहे हैं जबकि 160-170 तक का स्कोर जरूरी है। चेन्नई ने शुक्रवार तक नौ आईपीएल मैचों की मेजबानी की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments