Thursday, November 30, 2023
HomeEducationरैगिंग का विरोध करने पर सीनियर्स ने छात्र को पीटा

रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर्स ने छात्र को पीटा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: गुरूवार देर रात ​हरियाणा स्थित झज्जर के मेडिकल कॉलेज से एक मामला सामने आया है। दरअसल, वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर्स ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी।

दरअसल, वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन छात्र से मिलने नही दे रहे हैं। उधर, संस्थान के चेयरमैन डॉ नरेंद्र का कहना है कि, मामला उनके संज्ञान में है इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है।

साथ ही उन्होनें बताया कि, पीड़ित छात्र के साथ चार सीनियर ने मार-पिटाई की है और वह करीब रात एक बजे बाहर से कॉलेज में आए थे। बता दें कि, दुजाना के एसएचओ सूरज भान ने कहा, लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली है। एक बच्चे को चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Recent Comments