Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliराज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: निदेशक मनोविज्ञान शाला प्रयागराज के तत्वावधान में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की राष्टीय आय एवं योग्यता पर आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया।

रविवार को शहर के वीवी इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 8 की छात्रवृत्ति परीक्षा में एक छात्र ने भाग लिया, जबकि एक छात्र अनुपस्थित रहा। कक्षा 10 के 23 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 5 छात्र अनुपस्थित रहे।

केंन्द्र व्यावस्थापक प्रधानाचार्य एसके आर्य ने बताया कि कक्षा 8 के परीक्षार्थियों का परीक्षा में चयन हो जाने पर छात्र को कक्षा 12 तक एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 10 के छात्रों का परीक्षा में चयन हो जाने पर 2 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी संजीव शर्मा, डा. विजय कुमार, प्रमोद कुमार, नरेंद्र शर्मा ने अपना योगदान किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments