जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: थाना महराजगंज तराई पर एक इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया गया।
छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के पालन कर वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथा सभी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया।