शारजाह: सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज के अहम मुकाबले में शनिवार को ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हरा दिया। इससे पहले श्रीलंका की चामारी अटापट्टू ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ महिला टी-20 चैलेंज के अहम मुकाबले में छह विकेट पर 146 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज के लिए अटापट्टू ने 47 गेंद में 67 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली। सुपरनोवाज ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे लेकिन ट्रेलब्लेजर्स की स्पिनर हरलीन देओल और सलमा खातून ने अगले पांच ओवर में सिर्फ 23 रन दिए। दोनों ने एक-एक विकेट लिए।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1